Blog

तृतीय वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

तृतीय वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

नई दिल्ली। सोजत रोड़ निकटवर्ती गांव सेहवाज में वाल्मीकि समाज के सोजत चौताला विकास सेवा समिति, सेहवाज के तत्वावधान में तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सेहवाज में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े हमसफर बने । श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता श्री श्री 1008 श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज ने 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
वाल्मीकि समाज सोजत चौताला के अध्यक्ष जोराराम रल ने बताया कि तृतीय समूहिक विवाह सम्मेलन में सभी लोगो का सहयोग रहा । सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां व कार्यकर्त्ताओ का विशेष योगदान रहा।