Blog

श्रीराम का संदेश लेके गांव गांव पहुच रहे परमहंस दाती महाराज

श्रीराम का संदेश लेके गांव गांव पहुच रहे परमहंस दाती महाराज

श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर दाती महाराज ने राजस्थान के पाली में 5 जनवरी को होंगा भव्य आयोजन 

आयोजन को लेकर हो रही है बैठक 

श्रीराम का संदेश लेकर पहुँचूँगा घर घर

दिल्ली में 10 भव्य आयोजन के बाद आया हूं अपनी जन्मभूमि में


22 जनवरी को घर घर और ढाणी ढाणी मनेगी दीपावली

22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य और दिव्य कार्यक्रम को लेके परमहंस दाती महाराज पहुँचे देसूरी मेरे प्रभु श्री राम आरहे है श्रीराम मेरे जीवन की प्रेरणा है आस्था है आधार है प्रभु श्री राम का संदेश लेके दाती महाराज घर घर ढाणी ढाणी  गांव गांव जा रहे है आज पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में है और एक ही संदेश है कि प्रभु श्रीराम घर आरहे है 22 जनवरी 2024 हर गांव हर घर मंदिर अयोध्या बने यह संदेश जगह जगह पहुचा रहे है दाती महाराज ने समाज से निवेदन किया है लोगो को प्रेरित किया कि 500 वर्षो के बाद हमारे अराध्य श्रीराम अपने घर आरहे है श्रीराम हमारे जीवन की प्राण चेतना है प्रभु  श्रीराम के स्वागत में हर घर अयोध्या बने हर घर मे  उस दिन दीपावली मनाये दीपक जलाएं उत्सव मनाये इसी संदेश को लेके जा रहे है इसी कड़ी में 5 जनवरी को एक भव्य और दिव्य आयोजन पाली शनिधाम, गोल निम्बड़ा, खेतावास रोड़ में होंगा इस अवसर पर दाती शिष्य लाल महाराज , शिक्षक नेता अल्लारक खां पठान, अशोक घावरी,सोहन मीणा, थाना राम वाघेला, मुकेश कुमार, सिकन्दर पठान मास्टर,अशोक कुमावत, जीगर, कुशाल,सुनिल कुमार,तपेश,सत्तार खां, संदीप मीणा,नरपत वाघेला, देवाराम, कानाराम प्रजापति, निसार कुरेशी, मुन्ना लाल, महेंद्र सिंह गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। दाती महाराज के देसूरी में प्रवेश करने पर राठेराव चौहराये पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया