Blog

जो राष्ट्र से प्रेम नही करता उसको भगवान भी प्रेम नही करते है : दाती जी महाराज

जो राष्ट्र से प्रेम नही करता उसको भगवान भी प्रेम नही करते है : दाती जी महाराज

पाली 5 जनवरी समीप के खेतावास रोड स्थित श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम में राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वधान में आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राम भक्तो ने भाग लिया प्रोग्राम की शुरुआत श्रीराम भजन से हुई,कार्यक्रम में भजन और सनातन पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय भजन गायक प्रकाश दास महाराज सहित गजेंद्र राव, हेमराज गोयल व ख़ुशी राठौड़ ने भजनों का  समा बांधा। सेंकड़ों की तादाद में साधू-संतो की उपस्थिति  रही।सभा में बोलते हुए दाती जी महाराज ने कहा की बड़े ही हर्ष का विषय है की श्री राम अयोध्या आ रहे है 22 जनवरी का दिन हमारे लिए दीपावली से काम नही है,अब देश हर वर्ष दो दीवाली मनाएगा, इस लिए सभी से अनुरोध करता हूँ की आप अयोध्या नही जा सकते हो तो कोई बात नही मगर अपने घर को ही अयोध्या बना दो कम से काम 5 दीपक जरुर जलाये और खुशिया मनाये 22 जनवरी तक गली मोहल्ले में सुबह प्रभात फेरी निकाले श्री राम भजन गाये कीर्तन करें भंडारा लगाए। उन्होंने सभी साधुसंतो से भी निवेदन किया की आप अपने-अपने स्तर पर अपने मंदिर या आश्रम पर जनचेतना के कार्यक्रम करें जितना हो सकता है उतना उत्साह से 22 जनवरी को भव्य और दिव्य मनाने की कोशिश करें जो राष्ट्र से प्रेम नही करता उसको भगवान भी प्रेम नही करते है 



गौमाता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है मंशाराम परमार

कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की पुज्य दाती जी महाराज की गौ सेवा बहुत ही अनुकरणीय है पिछले कई वर्षो से गौ माता की सेवा कर रहें है और गौमाता की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नही है| और उन्होंने कहा की बड़े  शौभाग्य की बात है की पांच सौ वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद श्रीराम मंदिर के दर्शन करने को मिलेगा। इस दिन को ऐसा मनाये की सदियों तक यह दिन याद रहें 



राष्ट्रीय संत समागम और गौ एम्बुलेंस अनावरण कार्यक्रम शनिधाम ट्रस्ट प्रणेता दाती महाराज की अगुवाई में खेतावास स्थित शनिधाम मंदिर में सम्पन्न हुआ।

दाती महाराज ने ट्रस्ट की तरफ से संचालित चारो गौशालाओं पर चर्चा की और गौ सेवा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस का अनावरण भाजपा जिला अध्यक्ष मंशा राम परमार, विहिप नेता उम्मेद सिंह, प्रांतीय मंत्री परमेश्वर जोशी, जिलाध्यक्ष नरेंद्र माछर, भाजपा जिला मंत्री मोहन जाट, प्रवक्ता तिलोक चौधरी, दिलीप सोनी, कुलदीप बग्गा, मनोहर सिंह, बाबूसिंह वायद, दिग्विजय सिंह, राजेन्द्र वैष्णव, कल्याण सिंह, संत रामविचार जोधपुर, लाल महाराज देसुरी, संतोष राम भगोड़ा, गोविंद गिरी, किशन गिरी, बुद्ध गिरी, राजेन्द्र गिरी प्रधान भीलवाड़ा, भेराराम अखावत, रमेश बावल, रमेश भोलेचा, महावीर सिंह की उपस्थिति में हुआ।



राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण समिति के पदाधिकारियों की घोषणा

दाती महाराज द्वारा राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण समिति के पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माँ श्रद्धा, प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश दास महाराज, जोधपुर संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र राव,पाली संभागीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह उपाध्यक्ष बाबूसिंह वायद, संभागीय मीडिया प्रभारी साहिल डांगी,पाली जिलाध्यक्ष बाबूलाल आर्य, महामंत्री पूरण आर्य, उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र की नियुक्ति की और कार्यकारिणी विस्तार के आदेश दिए गए।

अंत मे सिमिति के राष्ट्रीय सरक्षक दाती महाराज ने सभी का साधुवाद किया।


इस अवसर पर सेवादार राकेश गुप्ता, मोतीलाल मेवाड़ा, कालू मारू सोजत, भंवर लाल, रमेश टोकरला, दिनेश सहित अनेकों कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा।


इससे पूर्व में नवनिर्वाचित राज्यमंत्री श्री ओटाराम जी देवासी, नवनिर्वाचित विधायक श्रीमान पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम पहुचकर पुज्य गुरुदेव दाती जी महाराज से आशीर्वाद लिया और 22 जनवरी के लिए चर्चा की गई