पंचदिवसीय प्रकाश उत्सव के प्रथम पर्व धनतेरस के अवसर पर राष्ट्रीय संत सेवा एवं गौ रक्षा कल्याण परिषद के कार्यकारिणी के सदस्यों ने श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में राष्ट्रीय परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानन्द परमहंस दाती महाराज जी को भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा प्रदान कर सम्मान किया। दाती जी महाराज ने सभी सन्तों को श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रतीक चिन्ह के साथ दीपावली की शुभकामनाएँ दी तथा सभी से कहा की श्री अयोध्या धाम में आगामी जनवरी में होने वाले कार्यक्रम को अपने मठ मन्दिरों में और हर घर में दिव्य और भव्य रूप में मनाये तथा अपने भक्तों और आस पास को लोगो को भी प्रेरित करे इस बात का समर्थन करते हुए श्रीमहंत मुनिराज जी महाराज, श्रीमहंत कन्हियागिरी जी महाराज, श्रीमहंत भोलागिरी जी महाराज, श्री महंत विजयगिरी जी महाराज, महंत श्री श्यामनाथ नाथ जी महाराज, महंत श्री सुरजगिरी जी महाराज, कोतवाल श्री गिरिजानंद सरस्वती, महंत सतीश दास जी आदि ने कहा की हम सब का परम सौभाग्य है की हम इस पल के साक्षी बन रहे है इस अवसर पर फरीदाबाद मंडल, गाज़ियाबाद मंडल, दिल्ली मंडल, नॉएडा मंडल, गुरुग्राम मंडल के सभी पदाधिकारियों मुख्यत मौजूद रहें